शिमला बाईपास रोड पर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर , एक चालक की जलने से मौत…..

विकासनगर : शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो बड़े वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक चालक की वाहन में जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी कुल्हाल से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

घटना का विवरण:
मटक माजरी तिराहे के पास हुई इस भिड़ंत में दोनों वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन तब तक एक वाहन के चालक की जलने से मौत हो चुकी थी। शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया।

मृतक चालक की पहचान:
पुलिस द्वारा दोनों वाहनों की जांच करने पर मृतक चालक की शिनाख्त पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन, निवासी ग्राम कुंडीयो, तहसील पोटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। इस दुर्घटना के दौरान दूसरे वाहन का चालक डंपर से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here