विज़न 2020 न्यूज: मुख्यमंत्री हरीश रावत व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डा0 महेश शर्मा ने आज बीजापुर हाउस में होटल मेनेजमेन्ट संस्थान रामनगर का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रामनगर के लोगो को संस्थान के लिए बधाई दी। होटल मेनेजमेन्ट संस्थान के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डा0 महेश शर्मा को रामनगर जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा जिस कारण बीजापुर हाउस से ही संस्थान का औपचारिक शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान न केवल राज्य के लोगो के अपितु सम्पूर्ण देश के लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, उन्होंने ने कहा कि रामनगर में शीघ्र ही बस स्टेशन व बाईपास भी स्थापित होने जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डा0 महेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि उत्तराखण्ड के पर्यटन को विकसित करने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार मिलकर कार्य करेगे। केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी।