हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत दो घायल….

हरिद्वार : प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का है, जहां बीते देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। रानीपुर झाल के पास एक तेज रफ्तार स्कोडा कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

बहादराबाद थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि मृतक की पहचान शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (उम्र 25 वर्ष), पुत्र उमेश कुमार अग्रवाल, निवासी ए-17 बृजेश नगर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में यीशु (उम्र 25 वर्ष), पुत्र महेश पाल, निवासी हरपुर कला, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अन्य घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है।

थाना इंचार्ज ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और कार को कब्जे में ले लिया है। जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here