देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ, जहां खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच फंस गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक डंपर ने तीन कारों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। राहत और बचाव टीम ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, इस हादसे के कारण दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वाले वाहनों को मार्ग में अवरोध का सामना करना पड़ रहा है।