देहरादून – उत्तराखंड में अब पुलिस विभाग की तर्ज पर वन विभाग में भी सेवा पदक सम्मान की शुरुआत हो सकती है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर विभागीय मंत्री से बातचीत की, जिसके बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जल्द ही इस पहल को शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, IFS अधिकारियों ने कुछ अन्य अहम मुद्दों पर भी अपनी बात मंत्री के सामने रखी।
उत्तराखंड के वन विभाग में सेवा पदक सम्मान की शुरुआत की योजना को लेकर भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने विभागीय मंत्री के सामने अपनी चिंता जताई थी। मंत्री ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और इसे जल्द ही लागू करने का वादा किया। मंत्री ने कहा कि जिस तरह पुलिस विभाग और अन्य फोर्सेज को राष्ट्रपति और राज्यपाल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है, ठीक वैसे ही वन विभाग के कर्मियों को भी सम्मानित करने की जरूरत है।
इसके अलावा, वन मंत्री ने बताया कि राज्य में फॉरेस्ट लाइन बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है, जैसा पुलिस विभाग में पुलिस लाइन होती है। अब फॉरेस्ट लाइन की शुरुआत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल दोनों जगहों पर होगी, ताकि फील्ड कर्मचारियों के परिवारों के लिए रहने की सुविधा मिल सके।
वर्तमान में, वन विभाग के फील्ड कर्मचारी वन चौकियों में रहते हैं और उन्हें हाउस रेंट अलाउंस (HRA) नहीं मिलता, लेकिन अब राज्य सरकार वन कर्मचारियों को HRA देने के लिए वित्तीय स्वीकृति लेने जा रही है। इसके बाद, चौकियों में रहने वाले वन कर्मियों को भी HRA का लाभ मिलेगा।
#ForestDepartment #IFS #UttarakhandNews #ServiceMedal #ForestLine #HRABenefit #EnvironmentalHeroes #WildlifeProtection #DehradunNews #SubodhUniyal