होंडा की नई कार 2017 सिविक हैचबैक ..जानिए क्या है इसमें खास

new carविजन 2020 न्यूज: होंडा ने अपनी नई कार 2017 सिविक हैचबैक पर से पर्दा उठा दिया है। पहली नजर में होंडा की यह कार काफी आकर्षक दिख रही है। लुक्स की अगर बात करें तो यह कार काफी अपीलिंग नजर आती है। सिविक हैचबैक का स्पोर्टी डिजाइन युवाओं को पसंद आ सकता है। कार का स्पॉइलर काफी सफाई से सी-सेप्ड टेललाइट्स के बीच फिट किया गया है जो कार को एक आकर्षक लुक देता है। होंडा की इस कार में 1.8-लीटर का इनलाइन, 4-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जिससे अधिकतम 104केडब्ल्यू की पावर और 174एनएम तक टॉर्क जेनरेट हो सकता है। सिविक हैचबैक के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार एक लीटर फ्यूल में 19 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। होंडा की इस कार में 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। कार का इंटीरियर भी आकर्षक है। इसमें स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, ईको असिस्ट, मल्टि-इंफर्मेसन डिस्प्ले और पावर विंडोज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही गियर शिप्ट नॉब और स्टीयरिंग वील को लेदर से ढंका गया है। नई होंडा सिविक हैचबैक में इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, टायर डिफ्लेशन वॉर्निंग सिस्टम, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल सिस्टम, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में अच्छा-खासा बूट स्पेस भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here