मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से हुआ होली मिलन कार्यक्रम, सीएम धामी ने लोगों संग जमकर खेली होली…

देहरादून – आज मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में जहां लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे, वहीं उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लोक कलाकारों के साथ रंगीन माहौल में झूमते हुए नजर आए और उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाए, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि हमें एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और मिलकर राज्य की प्रगति के लिए काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस पर्व को भाईचारे और भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने का अवसर बताया और होली के रंगों से राज्य में खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

यह आयोजन मुख्यमंत्री आवास में होली के पर्व के उल्लास को और भी खास बना गया, जहां हर चेहरे पर खुशी और उत्साह का रंग नजर आया।

#HoliCelebrations #UttarakhandCulture #ChiefMinister #Holi2025 #FestiveSpirit #UnityInDiversity #PuskarSinghDhami #StateProgress #TraditionalArt #ColorsOfHappiness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here