
देहरादून एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी करते हुए हिस्ट्री शीटर को पकड़ा। आरोपी लंबे समय से तस्करी कर रहा था और पहले भी जेल जा चुका है।
देहरादून में STF की बड़ी कार्रवाई
राज्य में गैंगस्टर और अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है STF द्वारा जनपद उधम सिंह नगर में अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम असीम है और इसके द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध हथियार तस्करी की जा रही थी।
हथियारों की तस्करी करते हुए हिस्ट्री शीटर गिरफ्तार
गिरफ़्तार किए गए आरोपी का कनेक्शन पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से भी है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड में में आरोपी असीन द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई थी। जिसके बाद इसी केस के सिलसिले में असीम छह साल की जेल भी काट चुका है।
आरोपी से भारी मात्रा में असलहा बरामद
जेल से रिहाई के बाद फिलहाल असीम द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में एक गन शॉप भी चलायी जा रही थी। वहीं STF को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर भी जब असीम पर निगरानी रखी गई तो रुद्रपुर में एक फ्लाईओवर के नीचे असीम को हथियारों की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ़्तार किया गया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है। फ़िलहाल STF द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।





