उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों को स्वास्थ्य सेवाओं में मिली मजबूती, तैनात हुए 45 विशेषज्ञ डॉक्टर….

देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले प्रदेश सरकार ने पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत ये नियुक्तियाँ उन डॉक्टरों की हुई हैं जिन्होंने हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स पूरा किया है।

इनमें सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, एनेस्थीसिया, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, फॉरेंसिक मेडिसिन और जनरल मेडिसिन जैसे विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। इस पहल से पहाड़ी इलाकों में आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ सामान्य इलाज की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

Dr-R-Rajesh-kumar - नेशनल फ्रंटियर, Hindi News: Latest News in Hindi

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि,

“प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इन्हें पीजी करने भेजा गया था, और अब इन्हें पर्वतीय जिलों में तैनात किया गया है।”

उन्होंने सभी डॉक्टरों को अपने नवीन तैनाती स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई डॉक्टर समय पर कार्यभार नहीं ग्रहण करता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here