यूसीसी पोर्टल पर सुरक्षा के लिए उच्चतम मानक, डेटा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम…

देहरादून – उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किए गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल पर अब 30 हजार से ज्यादा यूजर एक साथ अपनी एंट्री कर सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने इस पोर्टल को अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों से लैस किया है, जिससे यह साइबर हमलों से सुरक्षित रहेगा। यह पोर्टल नेशनल डाटा सेंटर से लिंक है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

आईटीडीए ने यूसीसी वेबसाइट https://ucc.uk.gov.in/ की लांचिंग से पहले सभी तकनीकी तैयारियों को पुख्ता किया है। वेबसाइट की सिक्योरिटी ऑडिट पहले ही की जा चुकी है और सोर्स कोड रिव्यू में भी यह सभी मानकों पर खरी उतरी है। इसके अलावा, किसी भी तकनीकी खामी को शीघ्र दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि वेबसाइट को सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल डाटा सेंटर पर होस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि साइबर हमलों के बावजूद वेबसाइट पर कोई भी डेटा नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा, वेबसाइट की प्रोसेसिंग स्पीड भी बहुत तेज है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।

यूजर ट्रायल भी सफल
यूसीसी पोर्टल पर भविष्य में बढ़ने वाले यूजर्स की संख्या को देखते हुए लोड टेस्टिंग की गई है। अब वेबसाइट पर प्रति सेकेंड 30 हजार से अधिक यूजर्स भी लोड हो सकते हैं, और वेबसाइट हैंग नहीं होगी। डेमो यूजर आईडी बनाकर वेबसाइट का ट्रायल सफल रहा है।

#UCCPortal #ITDA #CyberSecurity #NationalDataCenter #Technology #UserExperience #DigitalIndia #UCC #SecurityAudit #LoadTesting #GovernmentServices

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here