देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले के राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में सभी चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर से टकराते हुए फरार हो गया। स्कूटर पर बैठे दो युवक भी घायल हो गए।
हादसा रात करीब सवा आठ बजे हुआ, जब चारों मजदूर राजपुर और साईं मंदिर के बीच सड़क पर अपने काम से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अयोध्या जिले के गांव लौटी सरैया के रहने वाले मंशा राम और रंजीत के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती के निवासी थे और शिवम नामक ठेकेदार के अधीन काम करते थे।
घायलों की पहचान हरदोई जिले के अजीजपुर गांव के निवासी धनीराम और बिहार के मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में काम करता है। ये दोनों युवक स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे, जब हादसा हुआ।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि कार की तलाश जारी है। शहर भर में नाकाबंदी की गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं और चालक को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार चालक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार जांच और छापेमारी कर रही हैं।