नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट ने खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ एक दूसरे के घर धमकाने, हवाई फायरिंग और गुंडागर्दी की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की। अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि विधायक उमेश कुमार को दी गई वाई श्रेणी सुरक्षा के रिकॉर्ड को पेश किया जाए और सुरक्षा की समीक्षा जल्द से जल्द की जाए। साथ ही, सिंचाई विभाग के आवासों को खाली कराने के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया कि उमेश कुमार को वाई श्रेणी सुरक्षा का मामला कमेटी के समक्ष लंबित है, और पूर्व विधायक चैंपियन को सिंचाई विभाग का आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है।
यह भी जानकारी दी गई कि चैंपियन को आवंटित सरकारी आवास का मासिक किराया 9209 रुपये है, जबकि उमेश कुमार को 2022 में आवंटित सरकारी आवास का किराया मात्र 1693 रुपये प्रति माह है। हाईकोर्ट ने दोनों विधायकों द्वारा एक-दूसरे के घर जाकर धमकाने, हवाई फायरिंग करने और समर्थकों द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लिया था।
#NainitalHighCourt #UmeshKumar #PranavChampion #Firefiring #VidhayakSecurity #CourtHearing #GovernmentHousing #NainitalNews #PoliticsInUttarakhand