यहां सहायक समाज कल्याण अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार, अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत…

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में विजिलेंस टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने के बाद की गई।

बृहस्पतिवार को सतर्कता अधिष्ठान को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने पीड़ित से 15 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने अधिकारियों से कहा कि वह इतनी राशि नहीं दे सकता, इसके बाद आरोपी ने 10 हजार रुपये लेकर आरोपी को मोरी जाने के रास्ते पर बुलाया।

विजिलेंस की ट्रैप टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद आरोपी के घर और अन्य स्थानों पर भी पूछताछ की गई।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

#Vigilance #Uttarkashi #Corruption #Bribery #AntiCorruption #HousingScheme #AtalAwazYojana #MonuKumarGautam #IntegrityInGovernment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here