यहां गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला, दो दिन बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

leopard attack

प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम ले रहा है। आए दिन गुलदार और भालू के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला लोहाघाट का है जहां एक गुलदार ने ग्रामीण को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

लोहाघाट में गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला

लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक में एक ग्रामीण बीते दो दिनों से लापता था। जिसका शव दो दिन बाद वन विभाग ने जंगल से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लापता व्यक्ति भुवन राम उम्र 45 वर्ष को गुलदार ने अपना निवाला बनाया।

दो दिन बाद मिला अधखाया शव 

भुवन राम उम्र 45 वर्ष दो दिनों से घर नहीं लौटे थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं लग सका। दो दिन बाद वन विभाग को उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में मिला। शव का ज्यादातर हिस्सा गुलदार ने खा लिया था। इस घटना के सामने आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here