15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवाएं शुरू, इतना रहेगा किराया…

देहरादून – जौलीग्रांट हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए सेवाएं देने वाली हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन, 15 नवंबर से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए अपनी हेली सेवाएं शुरू करने जा रही है। इस सेवा को लेकर सरकार और कंपनी के बीच एक MoU (Memorandum of Understanding) साइन किया गया है।

कंपनी ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए आदि कैलाश और ओम पर्वत के ऊपर सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ानें भी पूरी कर ली हैं। रुद्राक्ष का MI-17 double-engine helicopter 15 नवंबर से 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा।

इस सेवा के लिए कंपनी ने प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये निर्धारित किया है, जिसमें से 26,000 रुपये सरकार सब्सिडी के रूप में प्रदान करेगी। यानी श्रद्धालुओं को कुल 40,000 रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद, रुद्राक्ष के साथ पर्यटन विभाग ने भी MoU साइन कर लिया है।

रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने कहा, “कंपनी ने सेवाओं का विस्तार करते हुए सरकार के साथ एक MoU साइन किया है, जिसमें 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए यात्रा शुरू की जाएगी। श्रद्धालुओं को 40,000 रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने होंगे, जिसमें सरकार प्रति यात्री 26,000 रुपये का अनुदान दे रही है।”

उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित जानकारी कुछ ही दिनों में उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा सकेंगे।

इस नई सेवा से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा में सुविधा मिलेगी और उन्हें सीधे इन पवित्र स्थलों तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

#RudrakshAviation #HelicopterServices #AdiKailash #OmParvat #MoU #Trial #Flights #Pithoragarh #Airport #Subsidy #Tourism #Pilgrim #Spiritual #Journey #AirTravel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here