देहरादून – प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 15 नवंबर से गौचर और जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की पवन हंस के साथ वार्ता अंतिम चरण में है, और जल्द ही हेली सेवा का किराया भी तय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले महीने चमोली के गौचर और उत्तरकाशी के जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को कम समय में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका समय और प्रयास बचेगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हेली सेवा शुरू होने से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ होगा, बल्कि यह उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। पर्यटक अब कम समय में इन खूबसूरत स्थलों तक पहुंच सकेंगे, जिससे राज्य में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी।
उम्मीद की जा रही है कि इस सेवा के जरिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोग तेजी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
#Uttarakhand #HelicopterService #Gauchar #Joshiyara #AirConnectivity #TourismPromotion #CMDhami #PawanHans #TravelConvenience #LocalEconomyBoost