आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए 15 दिसंबर से हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद, एविएशन कंपनी ने सभी तैयारियां की पूरी।

0
12

देहरादून – उत्तराखंड सरकार द्वारा आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए हेली सेवा 15 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। एविएशन कंपनी रुद्राक्ष एविएशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौसम ने साथ दिया और बर्फबारी हुई तो श्रद्धालु रोज हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भर सकेंगे। पहले यह सेवा 15 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन बर्फबारी न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

रुद्राक्ष एविएशन, जो पहले से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान कर रही है, ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसके तहत वह अब आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू करेगी।

रुद्राक्ष का डबल इंजन एमआई 17 हेलीकॉप्टर हर रोज नैनी सैनी एयरपोर्ट से 18 श्रद्धालुओं को लेकर भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भरेगा। इस सेवा का ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी फिटनेस प्रमाणपत्र भी कंपनी को देना होगा।

किराया में बदलाव
प्रबंधक रुद्राक्ष एविएशन पीके छाबरी ने बताया कि पहले इस यात्रा के लिए प्रति श्रद्धालु किराया 66 हजार रुपये तय किया गया था, जिसमें 26 हजार रुपये सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिए जाने थे। इसके बाद, एक व्यक्ति का किराया 40 हजार रुपये हो जाता था। हालांकि, अब सरकार और कंपनी की नई पॉलिसी के अनुसार किराया बढ़कर 72 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु हो गया है, जिसमें 26 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके बाद, प्रति व्यक्ति किराया अब 46 हजार रुपये रहेगा।

#Uttarakhand #HeliService #AdiKailash #OmParvat #RudrakshaAviation #HelicopterService #Pilgrimage #ShivaTemple #NainiSainiAirport #UttarakhandTourism #TravelUpdates #UttarakhandNews #AdventureTravel #ReligiousJourney #Subsidy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here