देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पहाड़ों को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है। बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़कें टूट चुकी हैं, संपर्क मार्ग बाधित हैं और लोग जरूरी कामों के लिए भी घर से निकलने में डर रहे हैं।
राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन और जलभराव की खबरें लगातार आ रही हैं। खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। उत्तरकाशी में तो हालात इतने खराब हैं कि गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरओ की टीम लगातार हाईवे को खोलने का प्रयास कर रही है।
धराली गांव की आपदा ने तो लोगों के दिलों को हिला कर रख दिया है। कई घर मलबे में दब गए, लोग अपनों को तलाशने में जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन बारिश की रुकावटों के चलते रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं। वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिकों की टीम ने धराली और हर्षिल में मौके पर पहुंचकर अध्ययन शुरू कर दिया है। हर्षिल में बनी अस्थायी झील के पानी को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई और बड़ी दुर्घटना न हो।
इधर, मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
देहरादून की बात करें तो राजधानी में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, अधिकतम 31°C और न्यूनतम 24°C रहने का अनुमान है।
लोगों से अपील है कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और आपदा की स्थिति में सतर्क और सुरक्षित रहें।