उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड से मानसून तो विदा हो गया है लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अगले 48 घंटे यानी छह और सात अक्टूबर को भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में अगले दो दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने छह और सात अक्टूबर को आठ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और हरिद्वार में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।

बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना

मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। चार हजार मीटर की ऊंचाई  से ज्यादा वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।

शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर

मौसम विभाग के अलर्ट के चलते शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही पुलिस के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम विभाग अलर्ट हैं। प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में पहले ही राहत और बचाव कार्यों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को एतियातन तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here