देहरादून:मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक देने के बाद से ही अपनी रफ्तार पकड़े रखी है। 20 जून से शुरू हुई बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है और कुछ जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में सतर्कता जरूरी
गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में आज गरज और चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं कुमाऊं मंडल के नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भी भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
21 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक के लिए राज्यभर में अलर्ट जारी किया है:
17 जुलाई: पूरे राज्य में बारिश का अनुमान
18 जुलाई: सभी जिलों में वर्षा संभव, नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर के लिए विशेष चेतावनी
19 जुलाई: सभी 13 जिलों में मेघ बरस सकते हैं
20-21 जुलाई: लगातार बरसात के आसार
बड़े शहरों में मौसम सुहाना, लेकिन सावधानी जरूरी
देहरादून: मौसम खुशनुमा, अधिकतम तापमान 28° C, न्यूनतम 24° C
हरिद्वार: हल्की गर्मी, अधिकतम 31° C, न्यूनतम 26° C
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): अधिकतम 32° C, न्यूनतम 27° C
काशीपुर: अधिकतम 31° C, न्यूनतम 26° C
हल्द्वानी: सुहावना मौसम, अधिकतम 29° C, न्यूनतम 24° C
प्रकृति का सौंदर्य निखरा, लेकिन सतर्कता भी ज़रूरी
उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जहां पहाड़ों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है, वहीं भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याओं की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और यात्रा या पर्वतीय क्षेत्रों में जाने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।