देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश?
मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने जानकारी दी कि शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है…जिसका मतलब है कि स्थिति गंभीर हो सकती है और प्रशासन को तैयार रहने की ज़रूरत है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक बरसेगा पानी?
मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होती रह सकती है। इससे साफ है कि फिलहाल लोगों को सावधानी बरतनी होगी, खासकर उन इलाकों में जहां पहले से ही भूस्खलन या जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है।