विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में अगले 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य जगह भी हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन गढ़वाल मंडल में आगामी 24 घंटे तेज बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से ऐतियात बरतने की अपील की है। आपको बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर सुबह से तेज धूप खिली और दोपहर एवं शाम को जमकर बारिश हुई। राजधानी में भी दिन में तेज धूप की वजह से तापमान 34.8 डिग्री तक पहुंच गया।