सीएम धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ICU बेड और मानसिक स्वास्थ्य टीम तैनात!

देहरादून: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के चलते प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है, ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर उचित इलाज मिल सके।

देहरादून-ऋषिकेश में आरक्षित चिकित्सा व्यवस्था:

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में गंभीर रोगियों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। यह व्यवस्था विशेष रूप से आपदाग्रस्त क्षेत्रों से आने वाले घायलों के लिए की गई है।

आरक्षित बेड की व्यवस्था इस प्रकार है:

🔹 दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
– 150 जनरल बेड
– 50 ICU बेड

🔹 कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून
– 80 जनरल बेड
– 20 ICU बेड

🔹 AIIMS ऋषिकेश
– 50 जनरल बेड
– 20 ICU बेड

इन अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीमों और दवाओं की आपूर्ति की पूरी तैयारी कर ली गई है।

मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान:

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आपदा के प्रभाव से मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति सामान्य है। इस स्थिति से निपटने के लिए तीन मनोचिकित्सकों की टीम को धराली भेजा गया है, जो राहत शिविरों में जाकर ज़रूरतमंदों को काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराएगी। यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में कार्य करेगी।

स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता में:

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और आपदा प्रतिक्रिया टीमें अलर्ट मोड पर हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को 24×7 एक्टिव मोड पर रखा गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि एक भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। विभाग हर आपात स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पड़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here