देहरादून – उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार एक्टिव मोड में कार्य कर रहा है।
इस बात को लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सोर्स रिडक्शन के अंतर्गत हमने अभी तक लगभग साढ़े सात लाख से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया है और हर जगह पर नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तीनों मिलकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू के साथ-साथ हमारा ध्यान चिकनगुनिया और मलेरिया पर भी है और उत्तराखंड में डेंगू के 65 संदिग्ध मामले देखने को मिले थे लेकिन सभी के एलाइजा टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं।