उधमसिंह नगर : उत्तराखंड की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और उधम सिंह नगर की खटीमा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 35 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक शातिर ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू राणा निवासी गुरुखेड़ा, झनकट थाना खटीमा के रूप में हुई है। आरोपी नानकमत्ता से हेरोइन की खेप लाकर चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खटीमा पुलिस की टीम ने थाना खटीमा क्षेत्र में यह कार्रवाई अंजाम दी। 11 अप्रैल की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हेरोइन की बड़ी सप्लाई होने जा रही है। सूचना मिलते ही उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एएनटीएफ और खटीमा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पहनिया चौराहे के पास एक संदिग्ध को बाइक समेत रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पूछताछ में ड्रग तस्कर ने कबूला कि वह नानकमत्ता से हेरोइन लेकर आया था और बनबसा व टनकपुर क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने वाला था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अन्य ड्रग तस्करों के बारे में भी अहम जानकारियां दी हैं, जिनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई मादक पदार्थों के नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है।