विज़न 2020 न्यूज: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘मुन्नी’ का किरदार निभाने वालीं बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा एक बार फिर स्क्रीन पर सलमान खान के साथ दिखाई देने वाली हैं। हर्षाली कबीर खान की मूवी ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ दिखेंगी। हर्षाली ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ट्यूबलाइट के सेट पर सलमान खान के साथ क्यूट लग रही हैं, हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर हर्षाली के मैसेज को लेकर इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी की पर्दे पर वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि सलमान ने ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग शुरू कर दी है और ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर कबीर खान ही इसे बना रहे हैं। इस फिल्म सलमान एक चीनी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे।