विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड के पूर्व कबीना मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत को बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेसियों का विरोध झेलना पड़ा। गरुड़ में पर्दाफाश रैली के दौरान हरक सिंह को कांग्रेसियों ने कांले झंडे दिखाए। दरअसल भाजपा ने कुमाऊं में होने वाली पर्दाफाश रैली में सरकार के विरोध में गरजने की जिम्मेदारी कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह रावत को दी है। इसी कड़ी में हरक सिंह रावत ने जब गरुड़ में अपनी हुंकार भरी तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरक सिंह का विरोध किया और काले झंड़े दिखाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री हरक सिंह को को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो वह प्रदेश सरकार के खिलाफ पर्दाफाश कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।