हरीश रावत ने बिजली के दाम बढाए जाने पर सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा सरकार ने लोगों को वोट देने के लिए भी किया दंडित।

हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिजली के बढ़ाए गए दाम पर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाकर राज्य सरकार ने जनता की ऊर्जा निकालने का काम किया है। चुनाव के ठीक बाद राज्य सरकार ने सात प्रतिशत दाम नहीं बढ़ाए बल्कि बेसिक चार्ज बढ़ाकर राज्य के लोगों को वोट देने के लिए भी दंडित किया है।

इसके साथ ही हरीश रावत ने 400 पार के नारे को लेकर भाजपा को घेरा और कहा कि देश में कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नारा नहीं दिया। 400 पार का नारा देकर भाजपा संविधान को समाप्त करना चाहती है। हरीश रावत ने कहा कि दो चरणों के चुनाव में हुआ कम मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि तथाकथित राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा को जाने वाला वोटर नाराज हुआ है और उसने इस बार भाजपा को वोट नहीं दिया। आपको बता दें कि हरीश रावत ने रविवार को हरिद्वार में कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में शिरकत की ओर चुनाव में समर्थन देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here