सीएम हरीश रावत का होमगार्ड के जवानों को तोहफा, पौष्टिक आहार, धुलाई, वर्दी भत्ता की दरों में की बढोतरी

homegardविज़न 2020 न्यूज: प्रदेश में कार्यरत होमगार्ड के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने होमगार्ड के जवानों को तोहफा देते हुए उनके पौष्टिक आहार भत्ता, धुलाई भत्ता व वर्दी भत्ता की दरों में बढोतरी कर दी है।  इसके तहत अब मंडलीय कमांडर, जिला कमांडर, प्लाटून कमांडर व निरीक्षक को 1275 रुपये प्रतिमाह पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा, वहीं ब्लॉक ऑर्गेनाईजर, हलवदार प्रशिक्षक, मिनिस्टीरियल कर्मचारियों और चालकों को 1500 रुपये पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ता को भी बढ़ाकर 1300 रुपये प्रतिमाह किया गया है। वर्दी भत्ते में भी वृद्धि की गई है। पहले राजपत्रित अधिकारियों को वर्दी भत्ते के रुप में 1800 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 3075 रुपये कर दिया है। यह भत्ता अब सात साल के बजाय अब हर तीन साल बाद मिलेगा। धुलाई भत्ता 60 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये किया गया है। इसके अतिरिक्त होमगार्ड सेवा नियमावाली समूह-क व ख और सिविल डिफेंस नियमावली समूह-क को भी शासन ने मंजूरी दे दी। नियमावाली के तहत होमगार्ड मिनिस्टीरियल संवर्ग के 19 पद बढ़ाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here