हरिद्वार: निजी अस्पताल में युवती की संदिग्ध मौत, इलाज में लापरवाही पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल सील

हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल एसआर मेडिसिटी में इलाज के दौरान 18 वर्षीय सानिया की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में गलत और लापरवाहीपूर्ण इलाज के चलते उनकी बेटी की जान चली गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।

जानकारी के मुताबिक, सानिया को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में अनधिकृत डॉक्टरों से इलाज कराया गया और समय रहते उचित चिकित्सा नहीं दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों को शांत किया और हालात को काबू में लिया। प्रशासन की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इसके बाद प्रशासन ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। साथ ही अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here