हरिद्वार: पेंटागन मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच युवतियां और दो युवक गिरफ्तारl

हरिद्वार: शहर के पेंटागन मॉल में चल रहे एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में छापा मारकर पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां शामली, बिजनौर, मुरादाबाद और हरियाणा की रहने वाली हैं…जबकि युवक ऋषिकेश निवासी हैं।

छापेमारी के दौरान दो लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पाई गईं। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम, और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

नौकरी की तलाश में आईं, सेक्स रैकेट में फंसीं

गिरफ्तार युवतियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सिडकुल में नौकरी की तलाश में हरिद्वार आई थीं, लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लालच में स्पा सेंटर में “एक्स्ट्रा सर्विस” देने लगीं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस धंधे में अनुभव नाम के व्यक्ति और उसकी पत्नी चालू (बदला हुआ नाम) ने उतारा। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

स्पा सेंटर था युवाओं में चर्चित

बताया जा रहा है कि यह स्पा सेंटर हरिद्वार, देहरादून और आसपास के इलाकों के युवाओं व कारोबारियों में खासा चर्चित था। लोग यहां “रिलेक्स” होने के बहाने आते थे।

पुलिस की कार्रवाई की सराहना

स्थानीय लोगों ने पेंटागन मॉल में चल रही अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है और मांग की है कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here