हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के काले कारोबार का किया भंडाफोड़।

हरिद्वार – देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में एसएसपी हरिद्वार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस दिशा में कठोर कदम उठाएं।

इस आदेश के तहत, थाना पथरी और एएनटीएफ (Anti Narcotic Task Force) की संयुक्त टीम ने ग्राम धनपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जानकारी मिली थी कि वहां नशे का सामान बिक रहा था। पुलिस टीम ने मौके से मेडिकल स्टोर के संचालक सहवान को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3000 से अधिक नशीली गोलियां (Lorazepam) और 66 नशे के इंजेक्शन (TRAMADOL) BP बरामद किए।

सहवान, जो कि ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार का निवासी है, को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी हरिद्वार के अनुसार, यह कार्रवाई नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस की दृढ़ निष्ठा को दिखाती है और इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

#DrugsFreeDevBhoomi #NashaTaskForce #HaridwarPolice #NashaMuktHaridwar #DrugRaid #Lorazepam #TramadolInjection #AntiDrugAction #SSPHaridwar #NashaMuktBharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here