हरिद्वार – वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच चल रहे विवाद को लेकर आज प्रस्तावित महापंचायत के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने पूरी जनपद सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
जनपद सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार पुलिस ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग की अपील की जाती है।
#HaridwarPolice #MahapanchayatAlert #LawAndOrder #SecurityMeasures #PoliceDeployment #HaridwarSafety #ProposedMahapanchayat #DistrictSecurity #AlertMode #PeacefulProtest