हरिद्वार पुलिस ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब की बड़ी खेप पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार।

हरिद्वार – जनपद पुलिस कप्तान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के प्रभावशाली नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए दिन-रात मेहनत करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एक सघन चेकिंग अभियान चला रखा है।

सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस ने सोनाली पुल से माजरा की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 20 पेटी शराब का जखीरा बरामद हुआ। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई।

आरोपी ने बताया कि यह शराब विभिन्न स्थानों से इकट्ठा की गई थी और उसे नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

रुड़की पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद स्थानीय जनता ने पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के कुशल नेतृत्व और कोतवाली रुड़की पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

आरोपी का नाम
अमित पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार

बरामदगी
वाहन: कार संख्या UK 08 BA 4332
शराब विवरण
1. 6 पेटी रॉयल स्टैग (कुल 284 क्वार्टर)
2. 2 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 92 क्वार्टर)
3. 2 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 46 अध्धे)
4. 10 पेटी माल्टा शराब (कुल 480 क्वार्टर)

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और साथ ही नगर निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन में उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।

#HaridwarPolice #MunicipalElections2025 #SSPPramendraSinghDobal #IllegalLiquorSeizure #RudkiPolice #ElectionSecurity #HaridwarNews #ElectionIntegrity #CrimePrevention #HaridwarPoliceLeadership #LawAndOrder #RudkiPoliceAction #SSPLeadership #Election2025 #HaridwarUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here