हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर हरिद्वार पुलिस भी सख्त नजर आ रही है। हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बीते रोज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुप्त सूत्र के माध्यम से स्मैक की बड़ी डील होने की सूचना मिली थी। एसएसपी द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। कोतवाली ज्वालापुर और A.N.T.F. की संयुक्त टीम द्वारा एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 308 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख 80 हजार है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है कि पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। आज पकड़े गए नशा तस्कर पूर्व में भी जेल गए हैं। आज पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिषेक और उसकी पत्नी स्मैक की कोई बड़ी डील कर रही है। इसमें रईस और शहजाद बरेली से स्मैक ला रहे थे, पुलिस द्वारा इस सूचना पर कार्रवाई की गई और इनके पास से 308 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख 80 हजार है। पकड़े गए सभी आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं, सभी पर आपराधिक मामले दर्ज है। हमारे द्वारा इनकी प्रॉपर्टी को सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी मेरे द्वारा पुलिस टीम को 5000 इनाम की घोषणा की गई है।