हरिद्वार – बीएचईएल में 01 करोड़ रुपये के सामान की चोरी के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। कोतवाली रानीपुर पुलिस की तत्परता और कड़ी मेहनत से इस बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो, भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और कबाड़ बरामद किया गया है। इस सफल खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।