हरिद्वार – जनपद पुलिस के थाना बुग्गावाला ने गैंगस्टर परवेज (गैंगलीडर) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी बुग्गावाला की कड़ी मेहनत और मुखबिर तंत्र की मदद से की गई। पुलिस ने लालवाला मजबता तिराहे पर दबिश देकर गैंगलीडर परवेज को गिरफ्तार किया।
आरोपी परवेज, जो अपने साथी इमरान के साथ मिलकर गौकशी की वारदातों को अंजाम देता था, पर विभिन्न गंभीर अपराधों का आरोप है। उसके खिलाफ पहले ही थाना बुग्गावाला में कई मुकदमें दर्ज किए गए थे। पुलिस ने उसे धारा 2/3 उ. प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत गिरफ्तार किया।
गैंगलीडर परवेज का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें गोवंश संरक्षण से संबंधित मामले शामिल हैं।
गैंगलीडर का विवरण
नाम: परवेज पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड
निवासी: लालवाला मजबजा, बंदरजुड थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 27/18 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
2. मु0अ0स0 41/19 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
3. मु0अ0स0 35/20 – धारा 188/269 भादवि व 3/11 पशु क्रूरता अधि थाना बुग्गावाला
4. मु0अ0स0121/22 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
5. मु0अ0स0 38/22 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
6. मु0अ0स013/23 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
7. मु0अ0स0 44/24 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
8. मु0अ0स0 85/24 – धारा 3/5/11 गोवंश अधि थाना बुग्गावाला
9. मु0अ0स0 01/2025 – धारा 2/3 गैंगस्टर अधि थाना बुग्गावाला
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और समाज को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। इस सफलता से इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई है।
#CrimeFreeSociety #GangsterArrested #HaridwarPolice #BugawalaPolice #CrimeControl #GangLeaderCaptured #CriminalHistory #CowSlaughter #UPPolice #LawAndOrder #PoliceAction #CrimePrevention #Leadership