हरिद्वार: मयूर दीक्षित ने जिलाधिकारी का पदभार संभाला, कांवड़ मेला और मानसून तैयारियों को दी प्राथमिकता…

Etv Bharatहरिद्वार: आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार, 4 जून को हरिद्वार जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालते ही उन्होंने प्रशासनिक स्पष्टता और जवाबदेही का संदेश देते हुए कहा कि “गुड गवर्नेंस” उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि आगामी मानसून सीजन और कांवड़ मेला इस समय उनकी विशेष प्राथमिकता में हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, और इस पर समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं आम नागरिकों तक पहुंचे, यह उनकी जिम्मेदारी है। इसके लिए वे औचक निरीक्षण, जन फीडबैक, और कर्मचारियों की निगरानी को अहम मानते हैं। नगर निगम और अन्य विभागों के साथ जल्द बैठक कर मानसून से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

डीएम ने यह भी संकेत दिया कि अच्छा काम करने वालों को सराहना और सहयोग, जबकि कामचोरी और लापरवाही करने वालों को कार्रवाई झेलनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here