
हरिद्वार जिले में राशन डीलरों के आरोपों और हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शासन ने किया प्रशासनिक फेरबदल, क्षेत्रीय अधिकारी रवि सनवार को मुख्यालय से अटैच किया गया।
हरिद्वार: हरिद्वार के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी (DSO) तेजबल सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों और चल रही जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हरिद्वार से हटाकर उधम सिंह नगर भेजा गया है। इस कदम के पीछे उच्च न्यायालय के निर्देश भी हैं, जो मामले की जांच को निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
हाल ही में हरिद्वार जिले के राशन डीलरों के संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसओ तेजबल सिंह और क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवि सनवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। डीलरों ने दावा किया कि अधिकारियों ने राशन की पेमेंट जारी करने के एवज में कमीशन लिया और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में केस भी चल रहा है।
शासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तेजबल सिंह को हरिद्वार से हटाकर उधम सिंह नगर में तैनात किया और उनकी जगह श्याम आर्य को हरिद्वार का नया जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) नियुक्त किया। साथ ही, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवि सनवार को मुख्यालय से अटैच किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जिले में खाद्य आपूर्ति की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। नए डीएसओ श्याम आर्य से उम्मीद की जा रही है कि वे जिले में राशन वितरण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी सुधार लाएंगे।



