हरिद्वार: आज शिवरात्रि के पावन मौके पर हरिद्वार स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों शिवभक्त कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
भोलेनाथ की ससुराल माने जाने वाले इस पावन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु लोटा और कलश लेकर पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि सावन माह में भोले बाबा यहीं निवास करते हैं और यहीं से सृष्टि का आवाहन करते हैं।
भक्तों ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार बेलपत्र, भांग-धतूरा, दूध और गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
कहा जाता है कि भगवान शिव इतने सरल हैं कि वे एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। यही कारण है कि दूर-दराज से आए श्रद्धालु बिना किसी दिखावे के सच्चे मन से पूजा-अर्चना में लीन हैं।
मान्यता यह भी है कि इस दिन माता पार्वती के साथ भगवान शिव विशेष कृपा बरसाते हैं और सच्चे मन से पूजा करने वालों के जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं।