हरिद्वार – इस बार सावन का कांवड़ मेले में नेम प्लेट को लेकर शुरू हुआ बवाल अभी पूरी तरह से थमा भी नही था कि हरिद्वार में प्रशासन का एक कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पहली बार हरिद्वार प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिद और मजार को ढकने का काम किया है।
कांवड़ के दौरान आर्यनगर के पास इस्लामनगर की मस्जिद और ऊंचे पुल पर बनी मजार और मस्जिद को पर्दे से ढका गया है जो स्थानीय लोगों को नागवार गुजर रहा है। हालंकि कांवड़ लेने आए शिवभक्त भी इसे सही नही मान रहे है। कांवड़ियों का कहना है कि मस्जिदों को पर्दे से ढके या ना ढके उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जबकि मस्जिदों के लोग इसे प्रशासन की सोच बता कर कुछ भी खुल कर बोलने से कतरा रहे है। जबकि कुछ लोग इसे पूरी तरह से गलत मान रहे है और पर्दा लगने से सड़क पर अतिक्रमण होने और शिवभक्तों को आने जाने में परेशानी होने की बात कहते हुए पिछले कांवड़ में भोलो की सेवा करने की बात कर रहे है जबकि इस बार पर्दा लगने के चलते वे सेवा नहीं कर पा रहे है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी इस कदम को प्रशासन की मेला सुरक्षा का हिस्सा बता रहे है और कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के लिए जाने जाने वाले इस मेले में हिदू को मुस्लिम से किसी भी तरह का बैर नहीं है।