
हरिद्वार : हरिद्वार प्रशासन का बड़ा एक्शन, भगवानपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1.5 क्विंटल मावा जब्त किया और मौके पर नष्ट कराया। तीन अलग-अलग कारोबारी प्रतिष्ठानों से मावे के नमूने लिए गए और गंदगी में तैयार हो रहे मावे को जेसीबी से नष्ट कराया गया। कैसर अली की मावा भट्टी से 5-5 किलो के 12 पैकेट मावा पकड़े गए जिन्हें खुले मावे में मिलाया जा रहा था। वहीं कारोबारी बिलाल अहमद की भट्टी से 50 किलो संदिग्ध मावा और खालिद अली की भट्टी से 30 किलो मावा भी जब्त कर नष्ट किया गया।
आगामी त्यौहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि मिलावटी पनीर और मावे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और मिठाइयों की दुकानों पर भी जांच जारी रहेगी।