राजभवन में मनाया हरेला पर्व , राज्यपाल ने किया पौधरोपण

राजभवन देहरादून: बुधवार को राजभवन देहरादून में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पर्व हरेला को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और प्रथम महिला गुरमीत कौर ने राजप्रज्ञेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की, इसके बाद परिसर में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर छोलिया नर्तक दल ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी और महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए।

राज्यपाल ने कहा कि हरेला पर्व न सिर्फ सांस्कृतिक परंपरा है, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता और हरित पहल का भी संदेश देता है। उन्होंने अधिक वृक्षारोपण और उनके संरक्षण पर बल दिया।

इस मौके पर राज्यपाल ने वन संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता में योगदान देने के लिए शिक्षकों और छात्राओं क सम्मानित किया।
उपस्थित प्रमुख लोगों में सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी, वन संरक्षक कहकशा नसीम, डीएफओ अमित कंवर, डॉ. रतन कुमार आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here