हरदा और महाराज आमने-सामने: PWD और सिंचाई विभाग पूरी तरह ध्वस्त, विभाग के नाम पर दिखती है केवल महाराज की पगड़ी: हरदा

0
92

देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश के सबसे पुराने विभाग पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। विभागीय मंत्री सतपाल महाराज पर व्यंग करते हुए कहा कहा है कि विभाग के नाम पर केवल मंत्री सतपाल महाराज की पगड़ी दिखती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें ध्वस्त हैं, न केवल देहरादून में बल्कि पूरे प्रदेश में सड़कों का हाल बेहाल है। आगे कहा कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में वह प्रदेश का भ्रमण करेंगे खासतौर पर सीमांत क्षेत्रों में जाकर सड़कों में गड्ढों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर सरकार को आईना दिखाएंगे।

इस सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह आरोप निराधार हैं, हमारे विभाग अच्छा काम कर रहे हैं और प्रदेश की जनता की समस्याओं का निधान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here