हरिद्वार: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। हरिद्वार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के निकट प्रदेश स्तरीय धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं पर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, वो आंदोलन जारी रखेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने में गरजे हरक सिंह रावत
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने पर मौाजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से उनके हितों के संबंध में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे राज्यभर की आंगनबाड़ी वर्कर बेहद निराश हैं और आंदोलन के लिए बाध्य हैं। इस आंदोलन को उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का भी समर्थन मिला है।
मांगे पूरी ना होने पर प्रदेशभर में किया जाएगा आंदोलन
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं संग धरने प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि सरकार को आंगनबाड़ी बहनों की मदद करनी चाहिए और उनको उचित मानदेय भी सरकार को देना चाहिए। हरक रावत ने कहा कि हम धामी सरकार से अपील करेंगे कि वो आंगनबाड़ी बहनों की मांगों पर संज्ञान ले। अगर ये मांगे पूरी नहीं होती हैं तो कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।



