

धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दिपावली के त्यौहार की शुरूआत हो गई है। आज देशभर में छोटी दिवाली की धूम है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दीवाली मनाई जाती है।
क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली ?
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जा रही है। बता दें कि छोटी दिवाली के त्यौहार को भगवान श्री कृष्ण से संबंधित माना जाता है।

इस दिन होती है कृष्ण भगवान पूजा
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक छोटी दिवाली वाले दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और उसके चुंगल से 16 हजार कन्याओं को मुक्त कराया था। मान्यताओं के मुताबिक ये त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। इसलिए इस तिथि को नरक चतुर्दशी कहते हैं।



