
हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक गंभीर खबर आ रही है, जहां एक महिला अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ अचानक गायब हो गई। यह महिला अपने पति के जिगरी दोस्त के साथ चली गई, ऐसा पति का मानना है। चिंतित पति अब हल्द्वानी कोतवाली पुलिस से गुहार लगा चुका है।
क्या हुआ था?
28 जून को सुबह, महिला और बेटी रोज की तरह घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटीं।
पति जो मजदूरी करते हैं, ने बताया कि पत्नी होटल में कार्यरत हैं और दोनों बच्चे उनके पास थे….लेकिन एक बेटी को साथ ले गईं, जबकि बेटा वहीं रह गया।
पति ने पत्नी की गैरमौजूदगी की शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी बेटी की पढ़ाई इस घटना से प्रभावित हो रही है।
आखिरी बार कहाँ देखी गईं?
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, लापता मां-बेटी हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर टेंपो से उतरी हुई दिखाई दीं।
पति ने गिरफ्तार दोस्त पर शक जताया है कि उसने पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। हालांकि, यह बात पुलिस को लिखित रूप में स्पष्ट रूप से नहीं बताई गई।
पुलिस की कार्यवाही
कोतवाली ने पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
पुलिस सक्रिय है और हर संभव स्थान से जानकारी एकत्रित कर रही है।
कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि जांच जारी है और लापता मां-बेटी को जल्द से जल्द ढूँढने के प्रयास जारी रहेंगे।