विज़न 2020 न्यूज: हल्द्वानी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौकर ने दिन दहाड़े अपनी मालकिन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हीरानगर निवासी पंकज कंसल अपनी दुकान पर गए थे, घर में उनकी पत्नी उमा कंसल और दो नौकर संतोष और रीना थे। करीब 10:30 बजे नौकरानी किचन में खाना बना रही थी तभी नौकर संतोष ने उस पर चाकू और सरिया से हमला कर दिया, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची उमा कंसल ने बीच-बचाव का प्रयास किया। नौकरानी संतोष के चंगुल से छूटकर बाथरूम में जा छिपी। इस बीच, उमा अपने पति पंकज कंसल को फोन कर घटना की जानकारी देने लगी।उमा को फोन करता देख संतोष ने चाकू और बेसबॉल के बैट से उमा पर ही हमला शुरू कर दिया, जिससे उमा बेहोश होकर गिर पड़ीं। इस दौरान संतोष नौकरानी रीना के पर्स से 10 हजार रुपये लेकर छत के रास्ते फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पंकज घर पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायल उमा को नवाबी रोड स्थित अग्रवाल क्लीनिक ले जाया गया। लेकिन सिर से अधिक खून बहने से उमा ने दम तोड़ दिया। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेसबाल बैट को छत से बरामद किया। पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुक्तेश्वर के भ्याल गांव का रहने वाला आरोपी नौकर संतोष पंकज कंसल के घर चार सालों से काम कर रहा था, जबकि नौकरानी करीब 20 वर्ष से काम कर रही थी।