हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चोरों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। जिले के हल्द्वानी शहर में पॉश इलाके बद्रिपुरा से ताज़ा मामला सामने आया है। जहां पर आईजी आवास से बस 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। घटना ने पुलिस व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
हल्द्वानी में दिन दहाड़े चोरी की घटना
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बद्रीपुर में एक घर से दिन दहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी दिनदहाड़े कमरे से बक्सा उठा कर फरार हो गया है।
पहले घर पर निगरानी की, मौका मिलते ही चोरी
आरोपी व्यक्ति किराएदार बनकर इलाके में रह रहा था। उसने पहले घर की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय महिला घर में अकेली मौजूद थी। आरोपी ने घर में घुसकर दूसरी मंजिल से गहने और नकदी समेत बक्सा उठाया और फरार हो गया।
घटना ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
घटना पता चलने के बाद महिला ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पार्षद और स्थानियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हीरा नगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान के प्रयास किए। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई उसके 100 मीटर में ही आई जी का घर भी है। जिससे कानून व्यवस्था पर अहम सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है, खासकर पॉश इलाकों में दिनदहाड़े वारदातें चिंता बढ़ा रही हैं। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। सीओ सिटी अमित कुमार सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।



