हरिद्वार – हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में श्मशान घाट के पास एक खेत में गुलदार का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए सघन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत की वजह स्पष्ट होगी।
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे क्षेत्र से संबंधित सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया। इस घटना को लेकर वन विभाग ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
Haridwar news, leopard, dead, suspicious circumstances, wildlife department investigation, local villagers, wildlife safety, postmortem report, leopard death, inquiry